Mankapur Kotwali Raided By DM Gonda
गोंडा के नव नियुक्त डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव (DM-Gonda )ने मंगलवार देर शाम अचानक मनकापुर कोतवाली में छापा मारा। लोअर और टी शर्ट में जब डीएम अचानक कोतवाली पहुंचे तो पुलिसकर्मी कुछ समझ नहीं सके। यूं अचानक डीएम को कोतवाली में देख कर पुलिसकर्मियों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। डीएम न कोतवाली का कुछ देर निरीक्षण किया और जरूरी अभिलेखों की पड़ताल की। करीब 20 मिनट तक कोतवाली में रहे डीएम ने पुलिसकर्मियों को जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
मंगलवार दे शाम अचानक बिन किसी कार्यक्रम और सूचना के डीएम कैप्टन प्रभांशु श्रीवास्तव मनकापुर पहुंच गए। सबसे पहले कोतवाली के बाहर गाड़ी रूकवाई और चुपचाप टहलते हुए अंदर गये। इस दौरान पुलिसकर्मी आराम से कोतवाली में अपनी ड्यूटी बजा रहे थे। डीएम को अचानक सामने देख हक्का बक्का रह गए। कोतवाल भी भागे भागे पहुंचे। हालांकि डीएम ने उन्हें तसल्ली दी कि यूं ही इधर चले आये हैं। उन्होंने कोतवाली का निरीक्षण किया और फिर आगे के लिए रवाना हो गए। डीएम की इस छापामार शैली को लेकर चर्चा है।
View the list of official Administration of Gonda District including DM Gonda and others – Click Here
View about DM Gonda helpline here
View About police officers posted in Gonda District