UPPCL Recruitment 2019- युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड में अनेक पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं।
खास बात ये है कि अभी पदों के लिए आवेदन शुरू नहीं हुए हैं। आपको बता दें कि 4102 तकनीशियन (लाइन) के पदों पर ये भर्तियां होने लगी हैं।
How to Apply ऐसे करें आवेदन
- इच्छुक उम्मीदवार यूपीपीसीएल की वेबसाइट http://upenergy.in/uppcl के माध्यम से 01.04.2019 से 30.04.19 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Advt No: 02 / VSA / 2019 / तकनीशियन (लाइन)
Important Factमुख्य तथ्य –
- नौकरी करने का स्थान: उत्तर प्रदेश
- चयन प्रक्रिया: चयन ऑनलाइन ऑब्जेक्टिव टेस्ट पर आधारित होगा।
Important Dates महत्वपूर्ण तिथियां –
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 01 अप्रैल 2019
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2019
- आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 02 अप्रैल से 01 मई 2019
Exam Fee आवेदन शुल्क –
- जनरल / ओबीसी के लिए रु। 1000 / –
- एससी / एसटी के लिए रु। 700 / –
How to Pay Exam Fee आवेदन शुल्क का भुगतान ऐसे करें –
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
Detail of Posts पदों का विवरण –
पदों का नाम पदों की संख्या वेतन
तकनीशियन (लाइन) 4102 27200 – 86100 / – स्तर -04
Exam Center परीक्षा केन्द्र
परीक्षाएं Lucknow, Bareilly, Ghaziabaad, Noida, Gorakhpur, Varansi, Meerut, Kanpur शहरों में होंगी |
Selection Process चयन प्रक्रिया
चयन कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा | लिखित परीक्षा का प्रश्नपत्र दो भागों का होगा जिसकी अवधि 3 घंटों की होगी |
प्रथम भाग : की लिखित परीक्षा में NIELIT के सीसीसी स्तर का कंप्यूटर ज्ञान से सम्बंधित वस्तुनिष्ट प्रकार का प्रश्न पत्र होगा जिसमे 50 प्रश्न होंगे |यह क्वालीफाइंग प्रकृति का होगा | प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा | प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 /4 अंक की कटौती होगी | इस प्रश्न पत्र में 20 अंक लाना अनिवार्य होगा | जो की मेरिट बनाते वक़्त जोड़े नहीं जायेंगे |
द्वितीय भाग : में भी प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 /4 अंक की कटौती होगी | इसमें पाए गए नंबर से मेरिट बनायीं जाएगी | इस भाग की परीक्षा में 33.5 % अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा मतलब ऐसे अभ्यर्थी जो 67 अंक से काम अंक प्राप्त करेंगे वो चयन प्रक्रिया से बाहर हो जायेंगे | द्वितीय भाग का सिलेबस है —
UPPCL Syllabus
सिलेबस | प्रश्नो की संख्या | अधिकतम अंक |
सामान्य अध्ययन एवं तार्किक ज्ञान | 20 | 20 |
सामान्य हिंदी (हाई-स्कूल स्तर ) | 15 | 15 |
सामान्य अंग्रेजी (हाई-स्कूल स्तर ) | 15 | 15 |
तकनीकी विषयक ज्ञान | 150 | 150 |
कुल | 200 |
विज्ञापन देखें | आवेदन के लिए यहां क्लिक करें |
ऑफिशिलय वेबसाइट |