Up Board Result 2019 State Topper List : तनु तोमर यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 97.83 प्रतिशत के साथ टॉपर बनी हैं। भाग्यश्री उपाध्याय को 97.2 प्रतिशत के साथ दूसरी रैंक मिली जबकि आकांक्षा शुक्ला 94.80 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड कक्षा 12 तथा कक्षा 10 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है |
UP Board Topper List : State Level
UP Board Top 10 Students of Gonda
हाई स्कूल की परीक्षा में जहाँ Shree Chitragupt Inter College, Colenganj , Gonda की मुस्कान ने 93 .50 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त वही इंटर मीडिएट की परीक्षा में गोण्डा जिले में प्रथम स्थान Pt. Raja Ram Upadhyay Inter College Kharaura Gonda की भाग्य श्री ने 95 .20 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया है | गोण्डा के अन्य स्कूल भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहे |
Profile Card : Bhagya Shree Updahyay
Name : Bhagya Shree Upadhyay
College :
Pt. Raja Ram Upadhyay Inter College Kharaura Gonda
State Rank : 2nd, District Rank : 1st
भाग्य श्री की बहन भी रहीं हैं टॉपर
भाग्य श्री की बड़ी बहन और शिक्षक दम्पति की बेटी देवाश्री उपाध्याय भी जिले बढ़ा चुकी हैं | विगत हुई बोर्ड परीक्षा में उन्होंने जिले में चौथी रैंक प्राप्त की थी |
Websites to check UP board Class 12 exam results:
Students can also check their scores on:
1. upresults.nic.in
2. upmspresults.up.nic
3. results.gov.in
4. examresults.net