Sonbarsa Junior School Gonda : गोंडा जिले में वैसे तो कई प्राथमिक विद्यालय हैं जो अपने यहाँ की प्रतिभाओं को संवारने और सजाने में लेंगे हुए हैं इसी कड़ी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनबरसा का नाम भी जुड़ गया है जो अपने नवाचारों और वैज्ञानिक सोच के आधार पर प्राथमिक विद्यालय में नव परिवर्तन लाने का प्रयास कर रहा है |
प्रभारी प्रधानाध्यापक Sonbarsa Junior School Gonda श्री बलजीत सिंह कनौजिया के कुशल देखरेख और मार्गदर्शन में सोनबरसा विद्यालय के अध्यापक अपने विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान के साथ साथ प्रायोगिक ज्ञान देने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं | विभिन्न विषयों का शिक्षण कार्य विभिन्न और बेहतर विधियों से कराया जा रहा है |
रोजाना पढ़े जाने वाले विषयों से हटकर बच्चे सूक्ष्म गतिक कौशलों , हस्त कौशलों जैसे बेकार पड़े साडी व अन्य वस्तुओं के संयोजन से इलेक्ट्रॉनिक क्विज़ बॉक्स बनाना , हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान व् सामाजिक विषयों के प्रश्नो एवं उनके उत्तरों को इकट्ठा करके क्विज़ बॉक्स, प्रश्न बैंक बना कर बड़े ही मनोरंजक वातावरण में शिक्षा कार्य किया जाता है | क्विज़ बॉक्स के निर्माण इस विद्यालय के छात्रों ने अपना महत्वपूर्ण और प्रशंसनीय योगदान देने का ककार्य किया है
यदि ऐसी ही है आपकी कोई कहानी , बदली है तस्वीर आपने भी पुरानी | करिए , थोड़ी और हिम्मत , भेजिए हमारे पास अपनी जिद ,अपनी ही जुबानी ||
करिए , थोड़ी और हिम्मत , भेजिए हमारे पास अपनी जिद ,अपनी ही जुबानी ||