जी हाँ, गोंडा जिले में गरीबों व असहाय लोगों की भूख को मिटने की लिए अपने तरीके का एक अनोखा बैंक – रोटी बैंक [Roti Bank Gonda ] खुल गया है | इंडियन रोटी बैंक [Indian Roti Bank ]की शाखा का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीएमओ डॉ. संतोष श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि वास्तव में रोटी बैंक की स्थापना यहां मील का पत्थर साबित होगी। सीएमओ ने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक विक्रम पांडेय ने बताया कि इंडियन रोटी बैंक की शाखाएं 9 राज्यों में चल रही हैं जो भूखे , गरीबों की निह स्वार्थ सेवा में लगी है। उनको निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाता है । संस्था कोई सरकारी डोनेशन नहीं लेती है और न ही कोई व्यक्तिगत डोनेशन। इसकी डॉ. अनिल कुमार शुक्ल ने भी सराहना की।
कार्यकारिणी का किया गया गठन :
संस्थापक ने जिला कार्यकारिणी का गठन किया। जिला समन्वयक सलिल सेठ, महिला ऑर्डिनेटर अंजू पंजवानी, वाईस को-ऑर्डिनेटर – शिवम् लखमानी, देवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी – अनिल कालिया सह -मीडिया प्रभारी ज़ाकिर अंसारी, टीम इंचार्ज रूपाली टंडन व अमिता पांडेय
प्रमुख सलाहकार अभिषेक सोनी, सह -सलाहकार -ज़हीर अब्बास बनाये गये हैं। डिस्ट्रीब्यूशन इंचार्ज – स्वामी मिश्र बने है। डिस्ट्रीब्यूशन टीम में हिमांशु गुप्ता ,हिमांशु शुक्ल , मो वसीम, अनुज श्रीवास्तव , देवेंद्र , विवेक मिश्र, रतन शामिल हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश के को-ऑर्डिनेटर विकास गुप्ता , उ वाईस को-ऑर्डिनेटर विशाल मेहरोत्रा, लखनऊ के को ऑर्डिनेटर मोहित शर्मा मौजूद रहे।
Official Website : http://www.indianrotibank.com
Join Indian Roti Bank -Gonda : http://www.indianrotibank.com/#program