स्टूडेंट प्रशांत मौर्य बनाते हैं मुंह बोलता पेंटिंग और स्केच

स्टूडेंट प्रशांत मौर्य बनाते हैं मुंह बोलता पेंटिंग और स्केच

स्टूडेंट प्रशांत मौर्य बनाते हैं मुंह बोलता पेंटिंग और स्केच

लॉकडाउन में बनाए आकर्षण स्केच और पेंटिंग
नवज्योति / कालंद्री
कोरोना संक्रमण वायरस को लेकर देशभर में लगे लॉकडाउन में जहां लोग घरों में बैठे रहे । वही बच्चों का घर में बैठकर समय निकालना मुश्किल हो रहा था। लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करते हुए दुर्जनपुर टिकरी डिस्टिक गोंडा मॆ रहने वाले प्रशांत मौर्या पुत्र सूर्यनाथ मौर्य ने कई स्केच अपने हाथों से तैयार किए जो सोशल मीडिया में एक से बढ़कर एक उन्हें कमेंट मिले।
कक्षा बारहवीं कॉमर्स वर्ग इंपल्स इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रशांत मौर्य ने घर बैठे ऑनलाइन पढ़ाई के साथ-साथ डिजिटल भारत को देखते हुए सोशल मीडिया में ऑनलाइन आर्ट एग्जिबिशन और लाइव एग्जिबिशन किए जिससे उनके आर्ट वर्क को काफी प्रमोशन मिला।
प्रशांत का कहना है कि समय का सदुपयोग किया जाए।
समस्या को समस्या नहीं अवसर के रूप में लिया जाए और जीवन में छोटा बड़ा कुछ ना कुछ करते रहना चाहिए।