मास्टर हेल्थ कार्ड बताएगा बच्चों की सेहत का हाल

मास्टर हेल्थ कार्ड बताएगा बच्चों की सेहत का हाल

#Master #card show #health condition of #children #gonda

#मास्टर हेल्थ #कार्ड बताएगा बच्चों की सेहत का हाल

#Gonda: राजकीय संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर #उच्च #न्यायालय के निर्देश के बाद सेहत महकमा अब कवायद में जुट गया है। जिसके तहत बच्चों का #Master #Health #Card बनाया जाएगा। इसमें उनकी सेहत को लेकर पूरा विवरण दर्ज होगा। #Gonda साथ ही इन बच्चों का नियमित तौर पर परीक्षण होगा। आवश्यकता के हिसाब से स्वास्थ्य को देखते हुए अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। सभी बच्चों का टीकाकरण कराया जाएगा।

जिलों में स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों की सेहत को लेकर किशोर न्याय समिति ने पिछले दिनों दिशा निर्देश जारी किए। इसके बाद शासन स्तर पर इसको लेकर प्रभावी कार्यवाही शुरू हो गई। निर्देश दिया गया कि संप्रेक्षण गृह में रह रहे बच्चों का मास्टर हेल्थ कार्ड बनाया जाय। जिसमें उनके बारे में पूरा विवरण दर्ज किया जाय। मसलन, उनकी उम्र व उनकी योग्यता के हिसाब से निर्धारण करते हुए अन्य ब्योरा दर्ज किया जाय। साथ ही नियमित तौर पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाय। वहीं पर उनका डाइट चार्ट बनाने को कहा गया है, जिसके माध्यम से बच्चों को भोजन दिया जाएगा। साथ ही मेडिकल बोर्ड भी गठित किया जाएगा, जो सप्ताह में एक बार यहां के बच्चों की जांच करेगा। यहां पर रहे रहे बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण किया जाएगा।
आधी आबादी की भी होगी जांच- महिला संरक्षण गृहों में रह रहीं महिलाओं की भी जांच की जाएगी। जांच के दौरान मानसिक दिव्यांगता के साथ ही त्वचा रोग, अस्थि रोग, क्षय रोग सहित अन्य बीमारियों का पूरा विवरण अपडेट होगा। इसके लिए डॉक्टरों की टीम लगाई जा रही है।

जिम्मेदार के बोल

– अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि उच्चाधिकारियों का निर्देश मिला है, जिसके क्रम में कार्यवाही की जा रही है। संबंधित सीएमओ को निर्देश दिए जा रहे हैं।

 

Source: