चुनाव के मद्देनजर गोण्डा में 35412 पाबंद -अपर पुलिस अधीक्षक

चुनाव के मद्देनजर गोण्डा में 35412 पाबंद -अपर पुलिस अधीक्षक

  • #Gonda_Police ने अब तक कुल 35412 लोंगो को पाबंद किया |
  • 574 असामाजिक तत्वों को जघन्य आरोपों में गिरफ्तार किया गया |
  • 1295 अवांछित तत्वों के विरुद्ध 110 G के तहत पाबंद किया गया है l

पढ़े पूरी खबर ..

Gonda News : गोण्डा जिला पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को शान्तिपूर्ण व सौहार्द के वातावरण में निष्पक्ष सम्पन्न कराने के सभी सत्तरह थाना इलाकों में अभियान चलाकर आचार संहिता लागू होने से अब तक कुल 35412 लोंगो को पाबंद कर 574 असामाजिक तत्वों को जघन्य आरोपों में गिरफ्तार किया जा चुका है l

ये जानकारी आज यहां देते हुये अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में शांतिभंग कर चुनाव में खलल डालने की आशंका से कुल 36707 लोंगो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है इसमें 35412 लोंगो को 107 /116 में निजी बांड पर पाबंद किया गया है |

इसके अतिरिक्त कुल 1295 अवांछित तत्वों के विरुद्ध 110 G के तहत पाबंद किया गया है l उन्होने बताया कि अवैध शराब की 772 फैक्ट्रियों से 20280 लीटर शराब बरामद कर कुल 622 शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है l

श्री सिंह ने बताया कि 173 असलहा कारोबारियों व निर्माताओं को गिरफ्तार कर दस असलहा फैक्ट्रियों से 109 असलहे बरामद हुये है l एएसपी ने बताया कि जिला बदर किये गये कुल 25 अपराधियों में जिले में चोरी छिपे विचरण कर रहे दो बदमाशों को पुलिस के जवान गिरफ्त में ले चुके है l उन्होने बताया कि समूचे जिले में छापेमारी कर धड़ पकड़ अभियान जारी है l