बेलसर ब्लाक के ग्राम सभा माधवपुर के मजरा दमोदर पुरवा में बरसों से बांस और बल्लियों के सहारे बिजली चल रही है इसकी शिकायत बिजली विभाग के जेई महोदय को लिखित और मौखिक कई बार दिया जा चुका है लेकिन जेई महोदय ना तो देखने आए और ना सही कराने का कष्ट किया इस तरह दौड़ रही लाइन से आए दिन दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है सरकारें चाहे जो रही हो व्यवस्थाएं उतना ही फेल रहती हैं,
गांव वाले इस व्यवस्था से बहुत परेशान हैं वह समझते थे योगी सरकार में कुछ अच्छा कार्य होगा लेकिन व्यवस्था वही की वही चल रही है जब इस संबंध में कोई शिकायत संबंधित अधिकारी को दिया जाता है तो वह यह कह कर टाल देते हैं कि आपका ग्राम सभा राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत चयनित है और 2 वर्षों से यही कहकर टाल देते हैं लेकिन अभी तक काम पटल पर नहीं आया ,
इससे क्या उम्मीद ग्रामीण लगाए
इस वयवस्था प्रमाण आप सभी इस लटकते तारों वाली फोटो से लगा सकते हैं की दुर्घटना होगी कि नहीं होगी गर्मी का समय शुरू हो गया है हवाएं तेज हो गई हैं अब आप सब यह देख कर समझ सकते हैं की प्रचंड गर्मी में इस व्यवस्था का क्या हाल होगा।