आप सभी जनपद वासियों से GondaInfo का विनम्र निवेदन हैं की लॉक डाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करे.स्वयं जागरूक रहें और अपने हितेषियों व सगे-सम्बन्धियों को भी कोरोना के प्रति सचेत व जागरूक करें|गोंडा का पहले कोरोना मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर पर है और अब कुल मरीजों की संख्या 7 हो चुकी है जिसकी जानकारी गोंडा डीएम डॉ. नितिन बंसल जी ने ट्वीट करके दिया है| इन सभी मरीजों को Covid-Level- 1 के हॉस्पिटल मे एडमिट कर लिया गया है| ऐसे में यह आवश्यक हो जाता है की आप सभी नियमो का पालन अनिवार्य रूप से करें जिससे इस वैश्विक महामारी को फैलने से रोका जा सके|
*कोरोना अपडेट*
आज आई सैंपल रिपोर्ट मेँ 05 नए कोरोना पॉजिटिव संक्रमितों की पुष्टि. जनपद मेँ कुल पॉजिटिव मरीजो की संख्या हुईं 07. सभी मरीजों को कोविड लेवल-1 अस्पताल मेँ शिफ्ट किया जा रहा है.— DM Gonda (@dmgonda2) May 4, 2020