कोरोना पर भारी- नवयुवकों की संकल्प शक्ति

कोरोना पर भारी- नवयुवकों की संकल्प शक्ति

गोंडा के करनैलगंज के पांडेय चौरा गांव का युवक विनीत मिश्रा सोशल मीडिया पर लोगों को कोरोना वायरस के बारे ने जागरूक कर रहा है। स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं विनीत मिश्रा सोशल मीडिया पर लोगों को कोरोना से बचने के उपाय मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग करने, लोगों का मदद करने जैसा काम कर रहे हैं।

सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग द्वारा विनीत मिश्रा जी समाज में कोरोना के प्रति न केवल जागरूक कर रहे बल्कि समाज के बीच पहुंच कर लोगों के लोगों के दुःख में उनके साथी भी बने और यह कार्य निरंतर जारी भी है | उनका मानना है की कोरोना को एकजुट होकर ही हराया जा सकता है। कोरोना को  अकेले न तो कोई सरकार हरा सकती है ना प्रशासन, बल्कि जागरूक समाज के सहयोग द्वारा ही इसे हराया जा सकता है |
इसके साथ ही  साथ वह जरूरत मंद लोगो को राशन किट वा आर्थिक सहायता भी प्रदान करने का कार्य कर रहे |
श्री मिश्रा जी के अनुसार अब तक करीब 1500 सेनेटाइजर तथा 20000 से उपर मास्क वितरित किया जा चुका है|
विनीत के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों को क्षेत्र के लोगों द्वारा सराहना और समर्थन मिलने लगा है|
करनैलगंज के पांडे चौरा, मनिहारी, shishamau, चकरौत, बलमत्थर, कटरा बाजार पहाड़ा पुर असरना करनैलगंज कोतवाली वा करनैलगंज मार्केट मे मास्क तथा सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है।

टीम के सहयोगी – अवनीश कुमार मिश्रा, नवनीत मिश्रा, राहुल गोस्वामी, अनिल कुमार, मुकेश उपाध्याय, कुली भाई आदि।

Image Gallery