मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा कल, वनटांगियों को देंगे सौगात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गोंडा दौरा कल, वनटांगियों को देंगे सौगात

#cm #yogiadityanath will visit to #gonda tomorrow

@gondainfo

#मुख्यमंत्री @yogiadityanath गोंडा दौरा कल, वनटांगियों को देंगे सौगात

Gonda: #uttarpradesh में विकास कार्यों की समीक्षा के साथ ही लाभार्थियों को उनका हक प्रदान करने के सिलसिले में प्रदेश के मुख्यमंत्री @yogiadityanath कल @gonda में रहेंगे। यहां पर उनका वन ग्राम में कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री @yogiadityanath 18 मई को 11 बजे गोंडा में मनकापुर के वन ग्राम में आ रहे हैं। #cm यहां पर चार वन ग्राम को राजस्व ग्राम घोषित करेंगे। इसके साथ ही उनका 122 वनटांगियों @pmawasyojana के तहत आवास देने के साथ ही हर परिवार को दस-दस बीघा कृषि भूमि प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री कल गोंडा को @medicalcollege का तोहफा भी दे सकते हैं। उनके कार्यक्रम की पुष्टि जिलाधिकारी @JBSingh ने की है।

Source: