#TeachersDay2020 : आज 5 सितम्बर को प्रातः 10 बजे शिक्षक दिवस पर जनपद के समस्त शिक्षकों के सम्मान में एक अभिनव पहल करते हुए श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय गोंडा ने प्रातः 10 बजे शिक्षक प्रतिनिधियों को अपने कार्यालय बुलाकर सम्मानित किया।
श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी ( #CDO_Gonda )महोदय के आमंत्रण पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ गोंडा के जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार पाण्डेय, महामंत्री श्री अजीत तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी जिला उपाध्यक्ष श्री संजय सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्री यशवंत पांडेय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र मिश्रा उपाध्यक्ष श्री उदय भान वर्मा तथा रूपईडीह ब्लाक के सम्मानित शिक्षक श्री राजेश शुक्ल जी ने कार्यालय पहुंचकर श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय जी के द्वारा प्राप्त सम्मान के प्रति पूरे जनपद के शिक्षक साथियों की ओर से आभार व्यक्त किया।
जिलाध्यक्ष श्री अशोक कुमार पाण्डेय जी ने शिक्षकों के अगस्त माह के वेतन भुगतान को तत्काल प्रभाव से जारी करने की मांग की तथा पैन कार्ड प्रकरण में प्रभावित शिक्षकों के तीन माह से रोके गए वेतन भुगतान का अनुरोध किया। मंडल अध्यक्ष श्री वीर विक्रम सिंह ने जी पी एफ अंतिम भुगतान तथा कार्यरत शिक्षकों के पी. एफ. पास बुक अपडेट करने की मांग की।
कोषाध्यक्ष श्री नरेन्द्र कुमार सिंह ने विभाग में कार्यरत अनुचर साथियों की 06 माह से बेसिक शिक्षा कार्यालय में ए सी पी की लंबित पत्रावलियों के निस्तारण की मांग की इसी क्रम में महामंत्री श्री अजीत तिवारी ने जनपद गोंडा के जर्जर भवनों के पुनः परीक्षण की मांग की। मीडिया प्रभारी श्री यशवंत पांडेय ने लेखा कार्यालय से संबंधित समस्या के स्थाई निदान हेतु लेखाधिकारी कार्यालय को बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परिसर में स्थापित करने की मांग की। उपाध्यक्ष संजय सिंह ने प्रत्येक ब्लाक में क्रीड़ा स्थल विकसित किए जाने का अनुरोध किया।
शिष्टाचार भेंट में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र मिश्र ने श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय से प्रत्येक माह सभी शिक्षक प्रतिनिधियों के साथ बेसिक शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बैठक करने की मांग की तथा उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा ने विद्यालय समय परिवर्तन करने का अनुरोध किया।
श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने कहा कि आज गुरुजनों के सम्मान का दिन है मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि अपने कार्यकाल के दौरान सारी शिक्षक समस्याओं का अविलंब निस्तारण हो, इसी क्रम में उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा लेखाधिकारी से दूरभाष सम्पर्क कर तत्काल वेतन भुगतान करने का निर्देश दिया।
श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय ने सारी शिक्षक समस्याओं के समयबद्ध निस्तारण का आश्वासन दिया तथा जनपद के सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। संगठन के प्रतिनिधियों ने के श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय को सम्मान के प्रति आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त किया।