#Berojgaron Ki Thali Tali #बेरोजगारों-की-थाली-ताली, #5बजे5मिनिट , #दिल_में_मोदी #कांप_गया_गोदी ,#RRBExamDates
जैसे तमाम हैशटैग का यूज़ करके बेरोजगार युवाओं ने आज #शिक्षकदिवस2020 पर विरोध प्रदर्शन किया उनका कहना है कि Railway NTPC , IBPS, SSC, 69000शिक्षक भर्ती Exam और Results पर रोजगार पाने के अन्य मुद्दों पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है |
छात्रों ने बेरोजगारी व प्रतियोगी परीक्षाएं ना कराए जाने को लेकर विरोध स्वरूप ताली-थाली बजाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. लगभग एक घंटे चले इस अनूठे विरोध प्रदर्शन में इन छात्रों की मांग थी कि सरकार रोजी रोटी दे. बेरोजगारी, सरकारी संस्थानों के निजीकरण को खत्म करने के सवाल पर अपना मत साफ करे और युवाओं को अंधकार में धकेलने के बजाय रोजगार के अवसर प्रदान करने के ठोस उपाय के बारे में बताए|
छात्रों का अनूठा अंदाज
छात्रों ने बेरोजगारी व प्रतियोगी परीक्षाएं ना कराए जाने को लेकर अनूठे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया |