गोंडा में गौ-काष्ठ से आत्मनिर्भर बनेगी गौशाला

गोंडा में गौ-काष्ठ से आत्मनिर्भर बनेगी गौशाला

  • गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने की पहल
  • बेलसर विकास खंड की बदलेपुर आदर्श गौशाला में मशीन स्थापित
  • गौ-काष्ठ (गोबर के लट्ठे) बनाने की मशीन

अभी तक आपने गोबर से बनी खाद और उपलों के बारे में ही सुना होगा लेकिन #Gonda की एक गोशाला में गोबर की लकड़ी तैयार की जा रही हैं। इससे लकड़ी की खपत तो कम होगी साथ ही गोबर का धुंआ पर्यावरण के लिए कम नुकसानदायक भी होगा। गोंडा जनपद के बेलसर विकास खंड की बदलेपुर आदर्श गौशाला बनी हुई है।

पशुपालन विभाग द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक 31 जनवरी वर्ष 2019 तक पूरे प्रदेश में निराश्रित पशुओं की संख्या सात लाख 33 हज़ार 606 है। इनके गोबर के इस्तेमाल से निराश्रित गोवंश से निजात तो मिलेगी साथ ही गोबर की इन लकड़ियों से अच्छी कमाई भी की जा सकती है।

कैसे बनेगी गौ-काष्ठ (गोबर के लट्ठे) ?

इस मशीन में आपको गाय का गोबर, सूखा भूसा और घास को मशीन में डालना होगा जिससे ये लकड़ी तैयार होगी । अगर ईट्ट भट्ठे के लिए तैयार कर रहे हैं तो इसमें लकड़ी का बुरादा या कोयले का बुरादा भी मिलाया जा सकता है।अगर शव को जलाने के लिए गोबर की लकड़ियों को बना रहे है तो इसमें हम रार और कपूर मिलाया जा सकता है।यह वातावरण को शुद्ध करता है ।

मशीन की कीमत

इस मशीन की कीमत 65 से 70 हजार के बीच में है जिसके द्वारा आप घर बैठे भी आसानी से गोबर से लकड़ी बना पाएंगे. इस मशीन से आप 15 सेकेंड में एक किलो भार की लकड़ी तैयार कर सकेंगे. गोबर से लकड़ी बनाने वाली इस मशीन से आप आसानी से लकड़ी बना पाएंगे. इस नयी तकनीक के द्वारा आप प्रदूषण को भी नियंत्रित कर पाएंगे.

इसी तरह “अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी प्राप्त करने के लिए भी बड़ी संख्या में पेड़ों को काट दिया जाता है”. जो कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाता है और अधिक धुआं भी पैदा करता है. इसी वजह से पर्यावरण को अनुकूल बनाने के लिए गोबर से बनी लकड़ी काफी फायदेमंद है. इस लकड़ी का उपयोग आप हवन, यज्ञ -पूजा पाठ, संस्कार आदि  के लिए किया जायेगा और इसके साथ ही युवाओं के लिए भी रोजगार के साधन खुलेंगे. इसके साथ ही आप गाय के गोबर से बने अन्य उत्पाद जैसे मूर्तियां, फेसपैक और दवा आदि भी बना कर अच्छी आमदनी कमा सकते है.

यहाँ से भी खरीद सकते हैं मशीन

पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट पर गौ -काष्ट मशीन का आर्डर किया जा सकता है , इन वेबसाइट पर अलग अलग प्रकार की मशीने उनके विशेषताओं के आधार पर अलग अलग मूल्यों पर उपबब्ध है | आपकी सुविधा के लिए हमने इस प्रकार की एक मशीन का लिंक नीचे दिया है |