Anshika Mishra #GondaPride : प्राo विo भीखमपुरवा में कक्षा तीन की छात्रा अंशिका मिश्रा ने अपनी प्रतिभा और तेज दिमाग के चलते नई मिसाल पूरे विश्व मे कायम की।
गोंडा जिले की ब्लाक इटियाथोक की प्राo विo भीखमपुरवा कक्षा तीन की छात्रा अंशिका मिश्रा ने अपनी प्रतिभा और तेज दिमाग के चलते नई मिसाल पूरे विश्व मे कायम की। पूर्व में अंशिका मिश्रा भारत के सभी जिलों के नाम 6 मिनट और 26 सेकंड में सुनाकर रिकार्ड बना दिया था। अंशिका की इस प्रतिभा को देखते हुए ‘एशिया बुक आफ रिकार्डस’ में चयन के लिए भेज दिया गया।
View other talents in Gonda who make us pride.
अंशिका का चयन होने के बाद मध्यप्रदेश के भोपाल में आयोजित भव्य समारोह में ‘एशिया बुक आफ रिकार्डस’ के सम्मेलन में 15 मार्च को वियतनाम की चेयरमैन जूलिया जाय ने अंशिका को मेडल और प्रशस्ति पत्र दिए। सम्मेलन में कई देशों के करीब 100 प्रतिभागियों ने अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़ी प्रतिभा के धनी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। अंशिका की इस उपलब्धि से क्षेत्र सहित गोंडा जिले का नाम भी विश्व के पटल पर दर्ज हुआ।
क्षेत्र में खुशी की लहर : अंशिका ने कम उम्र मे इतनी बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर रिकार्ड बनाया। भोपाल मे अंशिका को सम्मान मिलने के बाद उनकी मां सरिता मिश्रा खुश दिखीं और बिटिया को मिले सम्मान के लिए उन्होंने ईश्वर को धन्यवाद दिया।
अंशिका के बड़े पिता प्रमोद मिश्रा ने इसे गरमामयी पल बताया। विद्यालय के शिक्षक जगत नारायण और मुनिशा वर्मा ने इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी ने इस उपलब्धि को पूरे मंडल की उपलब्धि बताई है।
बीएसए ने जताई खुशी : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम सिंह ने कहा कि गोंडा जिले की बेटी अंशिका ने विश्व के पटल पर गोंडा का नाम रोशन किया है। शिक्षा के क्षेत्र मे प्रावि की शिक्षा की गुणवत्ता पर अंशिका ने मुहर लगा दी।
Anshika Mishra : India Book of Record Holder
ज्ञात हो की इटियाथोक शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के इस आठ वर्षीय मेधावी नन्ही अंशिका मिश्रा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड वर्ष 2018 के समस्त रिकार्डों में उत्कृष्ट रिकॉर्ड के लिए चयनित हो चूका है
जिसके लिए 15 मार्च 2019 को इंडो वियतनाम द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में अंशिका मिश्रा को शानदार कीर्तिमान स्थापित करने के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया ।
अंशिका मिश्रा ने गत 24 नवंबर को भारत के सभी जिलों का नाम 6 मिनट 26 सेकंड में सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। उक्त अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में एशिया महाद्वीप के कई देशों के उत्कृष्ट रिकॉर्ड होल्डर प्रतिभाग करेंगे। आयोजन के दौरान 15 मार्च को चुनिंदा रिकॉर्ड होल्डरों सहित अंशिका मिश्रा को अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र दिया जाएगा।
Source: Internet