200 दिव्यांगों ने कराया पंजीकरण, मिले कृत्रिम अंग

200 दिव्यांगों ने कराया पंजीकरण, मिले कृत्रिम अंग

रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन एवं ‘निवारण’ द्वारा आयोजित पांच दिवसीय निश्शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को लगभग 200 दिव्यांगों ने पंजीयन कराया और उन सभी को कृत्रिम हाथ, कृत्रिम पैर, कैलिपर एवं वैशाखी उपलब्ध करायी गयी। उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल गए।

निवारण संस्था के अनिल मित्तल ने बताया कि लोगों की मांग पर कैंप में पंजीयन 24 मार्च तक होगा। कैंप में पूर्व सांसद सत्यदेव ¨सह, भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा तथा पीलीभीत से अमृतलाल अग्रवाल ने शिरकत की। कैंप की व्यवस्थाओं को देखा और रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन व निवारण के इस सामूहिक प्रयास की सराहना की। रोटरी क्लब के सचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि 23 मार्च को रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3120 के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन रंजीत ¨सह तथा मंडलाध्यक्ष निर्वाचित रोटेरियन केके श्रीवास्तव शिविर में शामिल होंगे।


रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के अध्यक्ष रोटेरियन पीयूष मित्तल ने बताया कि इस शिविर के प्रभावी संचालन में मारवाड़ी युवा मंच गोंडा, श्री विनायक चैरिटेबिल ट्रस्ट गोंडा, श्री रामजानकी धर्मादा समिति गोंडा तथा भारतीय रेड क्रास सोसायटी की लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय इकाई का सहयोग प्राप्त हो रहा है। शिविर के संचालन में श्याम मंदिर महिला मंडल की पुष्पा सोमानी, सीमा अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, शारदा गर्ग, गुंजन शाह, रोटेरियन सुरेंद्र पाल ¨सह, रोटेरियन दीपक मोदी, रोटेरियन गोपाल मित्तल, रोटेरियन कमल किशोर शाह, दीपक अग्रवाल , सुशील जालान, मारवाड़ी युवा मंच के मुकेश नहारिया, राजेश अग्रवाल, विकास जैन आदि मौजूद रहे।

 

Source:Jagran