उत्तर प्रदेश की 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में चयनित शिक्षकों का ट्विटर आंदोलन
69000 शिक्षक भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों का गुस्सा उस वक्त बढ़ गया जब 19 जून को भी सरकार द्वारा दाखिल की गई मॉडिफिकेशन अपील की सुनवाई की डेट ना मिल सकी | ऐसे में अभ्यर्थियों ने अपनी नाराजगी जताने के लिए आज ट्विटर पर #69k_चयनितमांगेइच्छामृत्यु का युद्ध छेड़ दिया | देखते ही देखते यह इंडिया में टॉप टि्वटर ट्रेंड में आ गया|
क्या है मामला ?
69000 शिक्षक भर्ती में कोर्ट केसों की संख्या दिन दूनी रात चौगुनी कहावत को चरितार्थ करती हुई दिखाई पड़ती है जिससे अभ्यर्थियों के हाथ से नियुक्ति पत्र की दूरी दिनों दिन बढ़ती जा रही है |वह अभ्यर्थी जो चयनित ना हो सके वह चयनित अभ्यर्थियों के रास्ते में कोर्ट केसेस द्वारा रुकावटओं का पहाड़ खड़ा करना चाहते हैं |
जिस से हाई कोर्ट , सुप्रीम कोर्ट में शिक्षक भर्ती पर नित्य नए मामले बढ़ते ही जा रहे हैं- ऐसा चयनित अभ्यर्थियों का मानना है | चयनित अभ्यर्थियों का रोष सरकार द्वारा मजबूत पैरवी न किए जाने के कारण भी है जिससे वह सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए #69k_चयनितमांगेइच्छामृत्यु को लगातार ट्वीट करने में लगे हैं|
Tweets are mentioned below
69k_चयनितमांगेइच्छामृत्यु
योग्यता के सारे मानक पूरा कर के हम दर बदर भटक रहे,इससे बड़ी विफलता किसी सरकार के लिए नही हो सकती जहा योग्यता को परेशान किया जा रहा,न सरकार कुछ कर रही न अधिकारी ,हम भीख नही अपनी योग्यता का अधिकार मांग रहे है
@myogiadityanath
69k_चयनितमांगेइच्छामृत्यु
@myogiadityanath @drdwivedisatish @anandibenpatel
Please do justice with selected 67867 candidates.. Give us joining letter as soon. We can’t tolerate this torture of everyday since 1.5 year.🙏🙏😔😔
सुप्रीम कोर्ट अपडेट-
आज मॉडिफिकेशन एप्लिकेशन मामला ,अखिल त्रिपाठी वाले मामले में ही सुनवाई के लिए रखा गया ,किन्तु कोर्ट ने सुनने से मना कर दिया
सभी मामले अब एक साथ 14 जुलाई को सुने जायेगे।।