68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में पास को शिक्षक पद पर कार्यभार देने का निर्देश

68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में पास को शिक्षक पद पर कार्यभार देने का निर्देश

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के पुनर्मूल्यांकन में सफल अभ्यर्थियों को कार्यभार ग्रहण कराने के निर्देश सचिव रूबी सिंह ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को बुधवार को दिए हैं। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के कारण बीएसए कार्यभार ग्रहण नहीं करवा रहे थे। इस पर बेसिक शिक्षा विभाग ने निर्वाचन आयोग से अनुरोध किया था।

आयोग ने इस शर्त के साथ अनापत्ति प्रदान की है कि कार्यभार ग्रहण कराने से किसी व्यक्ति विशेष या पार्टी को राजनैतिक/चुनावी लाभ न मिलने पाए। पुनर्मूल्यांकन में 4700 से अधिक अभ्यर्थी पास हुए थे।

Source: Web