आगामी 26 मार्च से ग्रामीण बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों के सामूहिक हड़ताल पर जाने से बैंक के ग्राहकों की मुसीबतें बढ़ सकती हैं। उप्र स्टेट ग्रामीण बैंक आफिसर्स फेडरेशन के प्रदेश मीडिया प्रभारी शैलेंद्र बहादुर ¨सह ने बताया कि ग्रामीण बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी परिषद, आल इंडिया रीजनल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं उप्र ग्रामीण बैंक ऑफिसर फेडरेशन ने अपनी मांगों को लेकर 26 से 28 मार्च तक हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इससे पूर्व मंगलवार को यूनियन के पदाधिकारी दिल्ली स्थित जंतर-मंतर पर धरना देंगे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ग्रामीण बैंक के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ पक्षपातपूर्ण व्यवहार कर रही है। हड़ताल व सरकारी अवकाश के कारण लगातार कई दिनों तक ग्रामीण बैंक बंद रहेंगे।
Source: Jagran