शासकिय हितों को मद्देनजर रखते हुए गोण्डा के जिलाधिकारी जेबी सिंह ने किये एसडीएम के कार्य क्षेत्र में बदलाव
जिलाधिकारी जेबी सिंह ने शासकीय हित में जनपद की तीन तहसीलों के एसडीएम के कार्यक्षेत्र में बदलाव कर नवीन तैनाती दी है। एसडीएम सदर(आईएएस) अर्चना वर्मा का तबदला जनपद मुजफ्फर नगर सीडीओ के पद पर होने के बाद डीएम ने तरबगंज एसडीएम अमरेश मौर्य को तहसील सदर का एसडीएम, अपर उपजिलधिकारी द्वितीय गोण्डा माया शंकर यादव को एसडीएम करनैलगंज, अपर उपजिलधिकारी तृतीय सौरभ भट््ट को एसडीएम तरबगंज तथा एसडीएम करनैलगंज नन्हे लाल को करनैलगंज से हटाकर अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय गोण्डा के पद पर तैनाती दी गई है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से नवीन तैनाती स्थलों पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।