एनजीटी और शासन की सख्ती के बावजूद जिले में खनन माफिया के हौंसले बुलंद हैं। उनपर प्रभावी कार्रवाई न होने के कारण अब वह कर्मचारियों पर भी हमलावर होने से गुरेज नहीं करते।ऐसा ही मामला जिले के उमरीबेगमगंज का सामने आया है। अवैध खनन की सूचना मिलने पर रोकने गए लेखपाल को ही माफिया ने ट्रैक्टर-ट्राली से रौंदने का प्रयास किया। फिलहाल, लेखपाल की तहरीर पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तरबगंज तहसील क्षेत्र के ग्राम गढ़ी में रामपूजन ¨सह यादव लेखपाल हैं। कर्जमाफी योजना के तहत किसानों का सत्यापन करने के लिए वह गत रविवार को गांव गए हुए थे। लेखपाल के मुताबिक सत्यापन के दौरान ही अवैध खनन की सूचना मोबाइल पर मिली थी। जब वह मौके पर पहुंचे तो दो लोग खनन करते हुए पाए गए। लेखपाल को देखकर बालू गिराकर ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ भागने लगे। इसकी सूचना पुलिस के साथ ही विभागीय अधिकारियों को देते हुए लेखपाल ने पीछा किया। इसी दौरान ट्रैक्टर-चालक ने उनको रौंदने का प्रयास किया। वह जान बचाने के लिए बाइक के साथ गड्ढे में कूद गए। मौका पाकर आरोपी वाहन लेकर भाग निकले। सूचना पर एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष आरपी ¨सह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।