जब एक सीओ ने बच्चों को अपने हाथों से परोसी खीर

जब एक सीओ ने बच्चों को अपने हाथों से परोसी खीर

गोंडा जिले के करननैलगंज सर्किल के सीओ इन दिनों खासे चर्चा में है। जब वह थाने में निरीक्षण को जाते हैं तो कहीं फरियादियों को चाय-नाश्ता कराते हैं तो कही समाज सेवक बन जाते हैं।

मंगलवार को रात करनैलगंज में आयोजित माता रानी के भंडारे में सीओ जटाशंकर राव ने खुद अपने हाथों से बच्चों को खीर परोसी और लोगों को खाना खिलाया। इसके साथ ही यह नसीहत भी दी कि समाज में कैसे परिवर्तन लाया जा सकता है।

कर्नलगंज क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में स्थित माँ दुर्गा मंदिर में नवरात्रि के समापन पर आयोजित कार्यक्रम भंडारे में पहुंचकर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज जटाशंकर राव ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने भंडारे में पहुंचकर भोजन कर रहे श्रद्धालुओं को अपने हाथों से खीर आदि प्रसाद परोसकर खिलाया। जिससे भोजन कर रहे बच्चों और बुजुर्गों द्वारा काफी सराहना की गई।

सीओ ने मौके पर लोगों से सुरक्षा-व्यवस्था के संबंध में पूछताछ कर शांति व सुरक्षा-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आश्वासन भी दिया।

 

 

Other highlights from UP Police:

रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गोंडा मे अपराध गोष्ठी का आयोजन।

यूपी पुलिस के जवानों का दर्द भी समझिए

 

 

Source: Livehindustan