रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गोंडा मे अपराध गोष्ठी का आयोजन।

रिजर्व पुलिस लाइन जनपद गोंडा मे अपराध गोष्ठी का आयोजन।

आज दिनांक 23.03.2018 को पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री लल्लन सिंह द्वारा अपराध गोष्ठी की गयी। गोष्ठी में जनपद मे हुई लूट, चोरी, हत्या, डकैती व अवैध कच्ची शराब, अवैध खनन जैसी घटनाओ के खुलासे व गम्भीर अपराध तथा चोरी की घटनाओं का अनावरण न करने में सम्बधित थाना प्रभारी को चेतावनी देते हुए त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया। विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण, जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये। शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध रोकथाम सम्बन्धी प्रचार प्रसार, साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा एक्ट, गैगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिये गये। पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में जानकारी ली गयी तथा उनकी गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये। गम्भीर मामले जो अनावरण हेतु शेष हैं तथा लावारिश की शिनाख्त नही हो सकी है, उन घटनाओं का अनावरण एवं शिनाख्त कराने के भी निर्देश दिये गये। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर गिरफ्तार करने, आई0जी0आर0एस0/शिकायती प्रार्थना पत्रों की त्वरित निस्तारण करने हेतु कड़े निर्देश दिये गये।
——————————–
इस अवसर पर,क्षेत्राधिकारी सदर श्री भरत लाल यादव, कर्नलगंज श्री जटाशंकर राव, क्षेत्राधिकारी तरबगंज श्री ब्रम्ह सिंह एवं जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, प्रतिसार निरीक्षक, श्री राम किशोर, स्टेनो पु० अ० श्री इनामुल हक, प्रधान लिपिक श्री अनिल कुमार सिंह, पेशकार पुलिस अधीक्षक श्री विजय शर्मा एवं समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।

यूपी पुलिस के जवानों का दर्द भी समझिए

 

 

Source: Whatsapp