स्वच्छ स्वस्थ साक्षर हरित देवीपाटन मण्डल

स्वच्छ स्वस्थ साक्षर हरित देवीपाटन मण्डल

@swacchhbharat Brij Bhushan Sharan Singh

स्वच्छ स्वस्थ साक्षर हरित देवीपाटन मण्डल

सांसद कैसरगंज श्रीबृजभूषण शरण सिंह जी द्वारा धूमधाम से @swachhata दिवस ग्राम स्वराज अभियान मनाया गया

#brijbhushansharan

@brijbhushansharan

चयनित गांवों व अनुसुचित जाति बाहुल्य गांव में स्वच्छ्ता का सन्देश देने के साथ हजारों डास्टिबिन कोड़ेदान व झाडू का नि:शुक्ल वितरण किया।
आज दिनाँक 18 अप्रैल2018 को भारत सरकार के निर्देशन में चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत बुधवार को दो अलग-अलग ग्राम पंचायत व ब्लाक स्तर के पुरेडाल विकासखण्ड बेलसर व विधानसभा तराबगंज बेलसर ब्लाक में धूमधाम से भारत सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिसमे भारत सरकार द्वारा चयनित जिले के 7 ग्रामों तथा राज्य सरकार द्वारा चयनित जिले में 【माननीय कैसरगंज सांसद श्री बृजभूषण शरण सिंह के सौजन्य】से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छ्ता की ओर बढ़त कदम का संदेश देते हुए कहा कि माताओ बहनों भाइयों आज पूरे देश मे स्वच्छ्ता दिवस मनाया जा रहा है अपने आसपास चारों ओर साफ-सफाई ओर साफ सुथरा हराभरा बनाये । होने वाली संक्रमण बीमारियों दूर जा सके ओर आपसब स्वच्छ स्वस्थ बने रहे ।ओर प्रधानमंत्री जी के सपनों को साकार करने के लिए अभियान से जुड़े ।कहा की हमसब लोग जानते भी फिर भी जानकारी देना चाहता हूँ जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी पूरे देश के 18000 गांव में बिजली नही थी मोदी जी सरकार बनाने के बाद आज हर एक पुरवा हर एक गांव में बिजली पहुँचाई जा रही है ओर जबसे मोदी जी सरकार बनी है सबसे ज़्यादा सहयोग किसी का है तो गरीब जनता का है।मोदी जी हमेशा रातों दिन गरीब जनता के बारे में चिंता और सोचते है कैसे गरीब जनता में परिवर्तन हो इसलिए अपने देखा होगा गैस कनेक्शन 5 करोड़ गरीब परिवार को मुफ्त में दिया और लक्ष्य बढ़ाकर 3 करोड़ ओर कर दिया #Ujjwala योजना,आयुषमान भारत ,स्वच्छ्ता योजना सौभाग्य(प्रधानमंत्री)बिजली हर घर योजना,जनधन योजना,जीवन ज्योति बीमा योजना,mission indradhanush, @startupindia पेंशन योजनाओं जैसे वृद्धावस्था पेंशन,विधवा पेंशन,दिव्यांजन सशक्तिकरण प्रधानमंत्री आवास योजना पेयजल योजना,राशनकार्ड अनुसूचित जाति/जनजाति हेतु नि:शुल्क बोरिंग तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लाभार्थियों को अभियान में लाभान्वित किया जाएगा आदि सभी योजनाओं को जनता तक घर घर पहुचाया जा रहा है ।स्वच्छ्ता दिवस ग्रामसभा स्वराज अभियान में ग्रामसभा के हजारों की संख्या में मैजूद गांव के गरीब पात्र परिवार के लोगों को माननीय सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह,तरबगंज विधायक माननीय प्रेम नारायण पाण्डेय व जिलाधिकारी जेबी सिंह, पूर्व विधायक अवदेश मंजू सिंह जी ,सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष बीजेपी इकबाल बहादुर जी , विष्णु प्रताप सिंह जिला महामंत्री बीजेपी,सूर्य नारायण मिश्रा जी ने भारत सरकार द्वारा चयनित गांवों व अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव में निःशुक्ल कुड़ेदान डब्बा व झाडू वितरण किया गया।

 

Source: