प्रधानाध्यापिका के साथ की गाली-गलौज, निलंबित

प्रधानाध्यापिका के साथ की गाली-गलौज, निलंबित

गोंडा : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूल परिसर में मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया। वहीं वित्तीय अनियमितता में एक अन्य शिक्षक को निलंबित किया है। दोनों की जांच को लेकर कमेटी का गठन कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीएसए संतोष कुमार देव पांडेय ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी वजीरगंज प्राथमिक विद्यालय पूरे तिवारी (रामपुर खरहटा) का निरीक्षण किया। यहां शिक्षिका करुणारानी द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंजना चौधरी से मारपीट व गाली गलौज करने की बात सामने आयी। बीईओ ने लापरवाही, अनुशासनहीनता की रिपोर्ट दी थी। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी बेलसर ने प्राथमिक विद्यालय पकवान के शिक्षक राखाराम पर वित्तीय अनियमितता व उच्चाधिकारियों के विरुद्ध अनावश्यक पत्राचार करने की रिपोर्ट दी थी। दोनों शिक्षकों का निलंबित कर दिया गया है। बीईओ अनिल झा व अश्वनी प्रताप ¨सह को जांच अधिकारी नामित करते हुए 15 दिवस में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Source: Jagran