माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का विरोध कर रहे माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। परीक्षकों की शैक्षिक योग्यता पर सवाल उठाए। आरोप लगाया कि इंटर पास लोगों से मूल्यांकन कार्य लिया जा रहा है, जो परिषद के मानक के विपरीत है।
जिलाध्यक्ष रमेश मिश्र ने कहा कि एक दिन परीक्षक को अधिकतम 40 कॉपियां जांचने का निर्देश है लेकिन जिले में 100 कॉपियों का मूल्यांकन कराया जा रहा है। आरोप लगाया कि निर्धारित शैक्षिक अर्हता न रखने वाले कॉपी जांच रहे हैं। भोलानाथ मिश्र ने कहा कि बोर्ड के नियमों के साथ ही छात्रों के भविष्य से मजाक किया जा रहा है। जिला महामंत्री सुनील दुबे ने कार्रवाई की मांग की।
Related News:
Source: Jagran