जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल में हो रही मनमानी

जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल में हो रही मनमानी

गोंडा: जिला अस्पताल का नाता विवादों से नहीं छूट पा रहा है। अभी ईएमओ व अधिवक्ता के बीच मारपीट का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि इसी बीच अब मेडिकोलीगल बनाने में मनमानी का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत खुद कैसरगंज के सांसद ने सीएमओ से की है। इसके बाद सेहत महकमे में कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। सीएमओ ने सीएमएस को पत्र लिखकर पूरे प्रकरण से अवगत कराया है।

जिला अस्पताल में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मारपीट व सड़क हादसों में घायल हुए लोगों को लाया जाता है। यहां पर उनका मेडिकोलीगल किया जाता है। जिसमें चोटहिल व्यक्ति की जांच की जाती है, इसके बाद उसकी रिपोर्ट तैयार की जाती है। शनिवार को कैसरगंज के सांसद बृज भूषण शरण ¨सह ने सीएमओ को फोन करके जानकारी दी कि जिला अस्पताल में मेडिकोलीगल में मनमानी की जा रही है। जिससे मेडिकोलीगल कार्य की सुचिता प्रभावित होती है। पक्ष या विपक्ष से प्रभावित होकर रिपोर्ट तैयार करने के कारण पीड़ित व्यक्ति को न्याय नहीं मिल पाता है, निर्दोष व्यक्ति कानून के दायरे में आ जाता है तथा अपराधी कानून के चंगुल से बाहर हो सकता है। सीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव ने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमएस को पत्र लिखकर कहा है कि मेडिकोलीगल जारी करते समय शुचिता व सत्यनिष्ठा का ध्यान रखा जाय। इसकी मानीट¨रग करने को कहा गया है।

146 का हुआ उपचार

– तीसवीं वाहिनी पीएसी के अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। एसपी लल्लन ¨सह ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हर किसी को जागरूक होना चाहिए। शिविर में 146 का स्वास्थ्य परीक्षण करके उन्हें परामर्श दिया गया। साथ ही दवा का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर उप सेनानायक विसर्जन ¨सह यादव, सहायक सेनानायक दीप नरायन त्रिपाठी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हरिदास अग्रवाल के साथ ही शिविर पाल राम दुलार यादव, डॉ. समीर गुप्ता, डॉ. दीपक कुमार, विकास शेट्टी सहित अन्य मौजूद थे।

 

Source: