गोण्डा में फ्री हेल्थ चेकअप कराने का सुनेहरा मौका , जानिए किस हॉस्पिटल ने की यह अनोखी पहल

गोण्डा में फ्री हेल्थ चेकअप कराने का सुनेहरा मौका , जानिए किस हॉस्पिटल ने की यह अनोखी पहल

  • गोण्डा शहर में अवध हॉस्पिटल की अनूठी पहल
  • गोण्डा में आपको मिल रहा है फ्री हैल्थ चेकअप (Medical Camp) कराने की सुविधा
  • दिल्ली के मशहूर डॉक्टर्स द्वारा किया जायेगा यह हैल्थ चेकअप

सर्कुलर रोड , गोण्डा पर स्थित जाने माने हॉस्पिटल अवध हॉस्पिटल( Avadh Hospital Free Medical Camp) ने शहर में 28 जुलाई को आर्टेमिस हॉस्पिटल (Artemis Hospital) गुड़गांव दिल्ली के मशहूर चिकित्सकों को गोण्डा में चिकत्सीये परामर्श के लिए उपलब्ध कराने का काम किया है | जिसका फायदा न केवल गोंडा बल्कि गोंडा के आस पास के अन्य जिले के लोगों को निशुल्क परामर्श प्राप्र्त करने में होगा |

विदित हो की अवध हॉस्पिटल गोंडा का संचालन हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर N N Tiwari तथा उनकी धर्म पत्नी डॉक्टर Neelam Tiwari द्वारा किया जाता है |

List of Doctor’s for Medical Camp Gonda

डॉक्टर विभाग बीमारी जिनका होगा इलाज
डॉ ० पवन कुमार सिंह ऑन्कोलॉजी ब्लड कैंसर, गले का कैंसर, पेट एवं आतों का कैंसर , गुर्दे एवं सभी प्रकार के कैंसर का इलाज़
डॉ ० मनु बोसस्पोर्ट्स इंजरी खेल या व्यायाम वक्त चोट लगने के लक्षण जैसे मोंच या खिचाव , घुटने की चोट , हड्डी खिसकना, फ्रेक्चर व अन्य
डॉ ० संजय चिवाने कार्डियोलॉजी ह्रदय रोग के लक्षण , थकान व कमजोरी , सांस फूलना , छाती में भारीपन , शरीर व पैरों में सूजन आना , सीने में दर्द व जलन का होना
डॉ ० लक्ष्मीकांत त्रिपाठी नेफ्रोलॉजी गुर्दा एवं मूत्र से सम्बंधित बीमारी जैसे जल्दी जल्दी पेशाब का लग्न , मूत्र का रंग गहरा हो जाना , पेशाब व जलन होना , पेशाब में खून आना , हाथ,पैर व चेहरे पर सूजन आना , मुहं से बदबू आना व अन्य |

Medical Free Camp Date & Timing in Gonda

Date : 28 July 2019 , Time : सुबह ९ बजे से शाम ४ बजे तक

Whom to Contact

यदि आपको इस कैंप के विषय में कोई अन्य जानकरी चाहिये या किसी असुविधा में आप अवध हॉस्पिटल गोंडा द्वारा दिए गए निम्न नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं —

9923087164, 9532616135