साइकिल व नकद पुरस्कार देकर मेधावियों का बढ़ाया हौसला

साइकिल व नकद पुरस्कार देकर मेधावियों का बढ़ाया हौसला

#honour of students #gonda

साइकिल व नकद पुरस्कार देकर मेधावियों का बढ़ाया हौसला

गोंडा : शिक्षा क्षेत्र इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा स्कूल में स्वच्छता, स्वास्थ्य जागरूकता एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। #School के वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कक्षा चार के छात्र आनंद को प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षा अधिकारी रामराज ने साइकिल देकर सम्मानित किया। द्वितीय पुरस्कार छात्रा सुप्रिया वर्मा को 1100 रुपये मिला। पुरस्कार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक के अधीक्षक डॉ. शैलेंद्र ¨सह ने दिया। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा अंग्रेजी शिक्षा पर प्रकाश डाला। तृतीय पुरस्कार विद्यालय में छात्र छोटू को 500 रुपये ग्राम प्रधान कुंवर साहब तिवारी ने देकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षक संघ के #Dhananjay #Shukla ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रथम संस्था के जिला कोऑर्डिनेटर नागेंद्र ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि उनकी संस्था प्राथमिक शिक्षा के उत्थान के लिए संकल्पित है। एडीओ पंचायत फूलचंद श्रीवास्तव ने कहा कि बच्चों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए स्वच्छता आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय के सुंदर एवं स्वच्छ परिवेश की सराहना की। कार्यक्रम को एबीआरसी बृजेश शुक्ला, एबीआरसी अनुराग मिश्रा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राकेश यादव, दीपक यादव, आशुतोष शुक्ला, प्रदीप तिवारी, हरिशंकर तिवारी, नंद कुमार शुक्ला, राजकुमार पाल, राजेंद्र शुक्ल सहित अन्य मौजूद रहे।

 

Source: