43 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

43 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर

सूचना विभाग गोण्डा

  • मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के तीसरे दिन अनुपस्थित मिले 43 कार्मिकों के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
  • दूसरे के प्रशिक्षण टेस्ट में फेल 15 कार्मिकों को फिर से दिया गया प्रशिक्षण
  • तीसरे दिन के प्रशिक्षण में फेल हुए 08 कार्मिक , अब 08 व 09 अप्रैल को होगा प्रशिक्षण

लोक सभा निर्वाचन के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण तीसरे दिन भी जारी रहा। तीसरे दिन के प्रशिक्षण में द्वितीय दिवस के प्रशिक्षण टेस्ट में फेल हुए 15 कार्मिकों को भी पुनः प्रशिक्षण दिया गया।

प्रभारी अधिकारी कार्मिक/सीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि तीसरे दिन के प्रशिक्षण में दोनो पालियों को मिलाकर 43 कार्मिक अनुपस्थित रहे जिसमें प्रथम पाली में 24 तथा दूसरी पाली में 19 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए गए हैं। वहीं तीसरे दिन प्रशिक्षण में भी 08 कार्मिक प्रशिक्षण के बाद भी फेल हो गए जिन्हे दोबारा सोमवार 8 अप्रैल को प्रशिक्षण दिया जाएगा।


गौरतलब है मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इन्टर कालेज में चल रहा है जहां पर प्रशिक्षण के तीसरे दिन भी कार्मिकों को प्रोजेक्टर के माध्यम सेे प्रशिक्षण दिया गया तथा कार्मिकों की उपस्थिति भी दो बार चेक कराई गई। प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया कि अब आगे कार्मिकों का प्रशिक्षण 08 व 09 अप्रैल को नगर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह (टामसन) इन्टर कालेज में ही दो पालियों में होगा जिसमें 820-820 कार्मिकों को सामान्य तथा ईवीएम का प्रशिक्षण सुबह साढे नौ बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली में दो बजे से सांय 5 बजे तक 20-20 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सभी कक्षों में प्रशिक्षण के लिए प्रोजेक्टर व साउण्ड सिस्टम की विशेष व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीसरे दिन दोनों पालियों को मिलकर निर्धारित 1640 कार्मिकों के सापेक्ष 1597 कार्मिकों व दूसरे दिन के फेल हुए 15 कार्मिकों सहित कुल 1612 कार्मिकों ने ईवीएम, वीवीपैट व सामान्य प्रशिक्षण प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक प्रभारी कार्मिक पीडी सेवाराम चैधरी, डीएसओ, बीएसए तथा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी विभिन्न निगरानी टीमों के साथ करेगें बैठक

जिला निर्वाचन अधिकारी रविवार 07 अप्रैल को सुबह साढ़े दस बजे से कलेक्ट्रेट मीटिंग हाल में सहायक व्यय प्रेक्षकों, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम प्रभारी के साथ तथा द्वितीय पाली में दोपहर ढाई बजे से वीडियो निगरानी टीम, उड़न दस्ता, स्टेटिक टीम प्रभारियों के साथ बैठक कर अब तक की गई कार्यवाहियों की समीक्षा करेगें। सभी टीमों के प्रभारियों को बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल ने दी है।