इस विद्यालय में व्यवस्था बीमार, छात्राएं लाचार

इस विद्यालय में व्यवस्था बीमार, छात्राएं लाचार

Dont #facility in kasturba vidyalaya #Gonda

इस विद्यालय में व्यवस्था बीमार, छात्राएं लाचार

#Gonda: #SDM के निरीक्षण में #Kasturba #Gandhi आवासीय #School में अव्यवस्थाओं का खुलासा हुआ है। #School में न तो शौचालय की व्यवस्था है और न ही शुद्ध पेयजल। निरीक्षण में अनुपस्थित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की रिपोर्ट बीएसए को भेजी गयी है। बुधवार को एसडीएम तरबगंज सौरभ भट्ट ने तहसील मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया।

#SDM ने बताया कि डे कीपर कृष्ण कुमार उपाध्याय बिना किसी सूचना व अवकाश के अनुपस्थित थे। जबकि लेखाकार गायत्री जायसवाल के बीएसए कार्यालय जाने की सूचना मिली। #School में निरीक्षण के दौरान शौचालय की व्यवस्था नहीं पायी गयी, जिससे छात्राओं को खुले में जाना पड़ता है। वार्डेन को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। यहां पंजीकृत 70 के सापेक्ष सिर्फ 50 बालिकाएं उपस्थित मिलीं। #School में छात्राओं के लिए पर्याप्त बिस्तर तक नहीं है, जो बिस्तर हैं वह भी काफी गंदे हैं। आरओ खराब मिला, जबकि स्कूल में लगे हैंडपंप से दूषित पानी निकल रहा है। ऐसे में पेयजल की समस्या बनी हुई है। छात्रावास, रसोई के साथ ही परिसर में गंदगी है। वार्डेन को छात्राओं का नियमित मेडिकल परीक्षण कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

Source: