अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति गोंडा की एक आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति गोंडा की एक आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न

गोंडा जनपद के तरबगंज तहसील के कामेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति इकाई की एक आवश्यक बैठक सम्पन हुई ,जिसमे संगठन के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश ओझा ने कहा कि पत्रकारो को सामाजिक जीवन सुरक्षा देने की मांग की ,वही संघटन के महासचिव पवन कुमार द्विवेदी ने पत्रकारों को भी शिक्षा ,स्वास्थ्य व अन्य आर्थिक लाभ मिलने की मांग समिति के सामने रखा जिसे लोगों ने अपनी सहमिति जताई ,वही पत्रकार भी समाज का एक हिस्सा है उसे भी वो सब मिलना चाहिए जिसका वो हकदार है ,अभी तक सरकारों ने पत्रकारों को छोड़कर सभी के हित की बात की लेकिन आज तक पत्रकार के बारे में कभी नही सोचा ,हम सभी पत्रकार भाईयो को एक होकर सरकार के सामने अपनी बात रखनी होगी ,पत्रकारों को संकल्प लेना होगा न तो गलत करेंगे और न गलत होने देंगे ,वही 7 अप्रैल को कुशी नगर के राष्ट्रीय सम्मेलन में अधिक से अधिक लोगो के पहुँचने की मांग रखा गया ,पत्रकरो ने यह भी कहा कि जो पत्रकार हित की बात करेगा व हम पर राज करेंगा ,सभी पत्रकारों ने एक स्वर में कहा कि सभी पत्रकार आपस मे एकता व संघटन के प्रति समर्पण भाव रखे ।

पत्रिकारिता ऐसी होनी चाहिए कि जिसका लाभ हर एक आदमी को मिले ,व डर कर पत्रिकारिता करने की जरूरत नही ,संघटन का उद्देस्य सभी पत्रकारों के मान सम्मान की रक्षा हो सके व वे आर्थिक ,सामाजिक तौर पर मजबूत बन सके ,जिसका सभी पत्रकारों ने ध्वनि मत से माना ,इस अवसर पर जिला सचिव रमेश मिश्र ,कोषाध्यक्ष सचिदानंद शुक्ल ,महामंत्री सुरेंद्र तिवारी ,योगेश पांडेय ,करन कुमार ,राहुल कुमार चौहान ,मो हुसैन ,धर्मेंद्र मिश्र, रामप्रताप तिवारी ,शिव कुमार शुक्ल ,वेदप्रकाश सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे ।कार्य कर्म का संचालन संरक्षक सोनू मिश्र ने किया