प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियोें को पहली बार महोत्सव समिति ने नगद पुरस्कार से किया सम्मानित

प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियोें को पहली बार महोत्सव समिति ने नगद पुरस्कार से किया सम्मानित

  महोत्सव के मंच पर जिले की प्रतिभाओं को पहली बार नगद पुरस्कार देकर महोत्सव समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी जेबी सिंह ने विभिन्न प्रतियोगितओं के विजेता प्रतिभगियों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने मेंहदी प्रतियोगिता सीनियर में अंशिका प्रथम स्थान, उपासना श्रीवास्तव द्वितीय तथा तृतीय स्थान पाने वाली नर्गिस को, रंगोली जूनियर में प्रथम स्थान पाने वाली शिखा तिवारी, रंगोली सीनियर प्रतियोगिता में आकृति श्रीवास्तव को प्रथम तथा दीप्ति श्रीवास्तव को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार पेंंिन्टंग प्रतियोगिता में एक मात्र प्रथम पुरस्कार संतोष दूबे को प्राप्त हुआ। इसी प्रकार नृत्य एवं गायन में विजेताओं को साठ हजार रूपए की धनराशि, राजकीय पालीटंेक्निक के बच्चों को उनके माॅडल के लिए दस हजार रूपए, मेंहदी प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के विजेताओं को दस हजार रूपए,  रंगोली प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के विजेताओं को आठ हजार रूपए, रंगोली प्रतियोगिता जूनियर वर्ग के विजेताओं को पांच हजार रूपए तथा पंेन्टिंग सीनयिर वर्ग के विजेताओं को पांच हजार रूपए सहित स्थानीय प्रतिभाओं को एक लाख रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।